राष्ट्रीय पोषण पर निबंध में राहुल प्रथम, साहिल द्वितीय

नेहरू युवा केंद्र कैथल के तत्वाधान में युवा विकास मंडल कैलरम के युवाओं ने गौड़ पब्लिक स्कूल कैलरम में एन.वाई.सी. बड़सीकरी के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:02 PM (IST)
राष्ट्रीय पोषण पर निबंध में 
राहुल प्रथम, साहिल द्वितीय
राष्ट्रीय पोषण पर निबंध में राहुल प्रथम, साहिल द्वितीय

संवाद सहयोगी, कलायत: नेहरू युवा केंद्र कैथल के तत्वाधान में युवा विकास मंडल कैलरम के युवाओं ने गौड़ पब्लिक स्कूल कैलरम में एन.वाई.सी. बड़सीकरी के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राहुल प्रथम, साहिल द्वितीय, अंकुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों, बुजुर्गो व महिलाओें को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। भारत में हर साल लाखों बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं। यह बीमारी 1 से 5 साल के बच्चों में अधिकतर मिलती है, जिससे लाखों बच्चे कुपोषण का शिकार हो मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। यह बीमारी बच्चों को संतुलित भोजन नहीं मिलने से होती है। इससे बच्चे व महिलाएं एनीमिया का शिकार हो जाती हैं। कुपोषण से मुक्ति के जिए समाज में जागृति फैलाना जरूरी है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में जागृति आती है व उनके स्वस्थ्य को और मजबूती मिलती है। प्रधानाचार्य ने विजेता बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा मंडल के अध्यक्ष कुलदीप, अशोक पवन, गुरमेज धानियां, प्रभु दयाल, राकेश बिट्टू, जोगेंद्र कुष्ण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी