नपा ने सड़कों से हटाए अवैध कब्जे

संवाद सहयोगी, गुहला चीका: चीका शहर में जगह-जगह हुए अवैध कब्जों को लेकर नगरपालिका प्रश्

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:05 AM (IST)
नपा ने सड़कों से हटाए अवैध कब्जे

संवाद सहयोगी, गुहला चीका: चीका शहर में जगह-जगह हुए अवैध कब्जों को लेकर नगरपालिका प्रशासन गंभीर हो गया है। नगरपालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार को मुख्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखे सामान को उठवाया और अवैध कब्जे छुड़वाने की कार्रवाई की। शहर में अवैध कब्जों की भरमार के चलते आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर चीका नगरपालिका ने कड़े कदम उठाते हुए अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसा है और जहां भी अवैध कब्जे थे उन्हें खाली करवाया गया। अवैध कब्जा हटवाने की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार तो नपा द्वारा चलाए इस अभियान को देखते हुए स्वयं ही अपने समान को समेटने में लग गए। लोगों द्वारा नगरपालिका में बार-बार शिकायत की जा रही थी कि शहर में जगह-जगह अवैध कब्जे है जिस कारण लोगों के आवागमन में भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजार छोटी मंडी, गुहला रोड पर इस तरह अवैध कब्जे है कि वाहन का निकलना तो दूर आम व्यक्ति से पैदल भी नहीं निकाला जा सकता, कई बार ऐसा भी देखने को मिल है कि अवैध कब्जों के कारण निकलने वाले को रास्ता न मिलने से एक-दूसरे के साथ झड़प भी होती देखी गई है। नपा सचिव ने अवैध कब्जा करने वालों से अपील की कि वे मुख्य मार्गों पर कोई भी सामान न रखें। मुख्य मार्गो पर सामान रखने से आवागमन में परेशानी होती है। यदि कोई भी दुकानदार मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी