लोगों ने ईद उल फितर के मौके पर पढ़ी नमाज

मुस्लिम समाज में आस्था रखने वाले लोगों ने ईद उल फितर के मौके पर चंदलाना में मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ी। इमाम बसीरूदीन ने नमाज पढ़ाने की रस्म निभाई। कहा कि ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 10:36 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 10:36 AM (IST)
लोगों ने ईद उल फितर के मौके पर पढ़ी नमाज
लोगों ने ईद उल फितर के मौके पर पढ़ी नमाज

संवाद सहयोगी, ढांड :

मुस्लिम समाज में आस्था रखने वाले लोगों ने ईद उल फितर के मौके पर चंदलाना में मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ी। इमाम बसीरूदीन ने नमाज पढ़ाने की रस्म निभाई। कहा कि ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है। यह त्योहार आपसी भाईचारे एवं प्रेम प्यार का प्रतीक है। इस दिन लोग आपसी वैर भाव को भुलाकर एक दूसरे के गले मिलते है। जिससे समाज में भाईचारा कायम रहता है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर सभी धर्मो का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान सलीम मोहम्मद, अकतर अली, अकरम खान, मदन असगर, सराजूदीन, साहिल खान, आसिम खान, साबरदीन, न्याजुदीन, मोहम्मद ओमप्रकाश, सुलेमान, मोहम्मद अली, नूरदीन, अमीर खान, फिरोज खान, संजय खान, दयाल खान, बाबू खान मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी