श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता कैथल उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 05:59 PM (IST)
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, कैथल : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस समारोह के मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियां पुलिस लाइन मैदान में अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री 26 जनवरी को सबसे पहले शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। मुख्यातिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया जाएगा और उनके संबोधन के बाद शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मार्च पास्ट में जिला पुलिस, महिला पुलिस, जिला होम गार्ड, आरकेएसडी कालेज की एनसीसी प्लाटून, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की ग‌र्ल्स प्लाटून, प्रजांतत्र प्रहरी, ओपन स्काउट और जाट कालेज की एनसीसी प्लाटून भाग लेंगे। कोविड प्रोटोकाल के ²ष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 20 जनवरी को गठित की गई कमेटी द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा हरियाणा की विकासात्मक यात्रा को दर्शाती हुई झांकियां निकाली जाएगी। सभी संबंधित विभाग समारोह को गरिमामय संपन्न करवाने के लिए अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां कर रहे हैं। समारोह का प्रसारण जिला की सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर लाइव भी दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी