बरसाना के कन्या स्कूल में पौधे लगाकर पर्यावरण बचने का किया गया संदेश

बरसाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक में प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में पौधरोपण और वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें स्टाफ सदस्यों व छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया। जिनमें फलदार वृक्ष औषधीय वृक्ष व छायादार वृक्ष लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 07:40 AM (IST)
बरसाना के कन्या स्कूल में पौधे लगाकर पर्यावरण बचने का किया गया संदेश
बरसाना के कन्या स्कूल में पौधे लगाकर पर्यावरण बचने का किया गया संदेश

संवाद सहयोगी, पूंडरी : बरसाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक में प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में पौधरोपण और वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें स्टाफ सदस्यों व छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया। जिनमें फलदार वृक्ष, औषधीय वृक्ष व छायादार वृक्ष लगाए गए। इसके बाद सभी छात्राओं को पेड़ों की कमी के कारण वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्य ने पेड़ लगाने और रख रखाव करने से वातावरण में ऑक्सीजन की हो रही कमी को पूरा किया जा सकता है। सरकार द्वारा द्वारा 15 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है। उसमें प्रत्येक सदस्य द्वारा भाग लेना चाहिए व कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर बीरभान शमर, नसीब सिंह, सतबीर सिंह, डा. बबीता, दिव्या गोलन, सुदेश रानी, सुदेश, बिमला रानी, कोमल, ममता चौहान, चेतना, पूनम, सतपाल सैनी अािद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी