मांगों को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिले एसोसिएशन के सदस्य

हरियाणा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक गेस्ट फेकल्टी एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रधान समुंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 09:59 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 09:59 AM (IST)
मांगों को लेकर सीएम मनोहर लाल  से मिले एसोसिएशन के सदस्य
मांगों को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिले एसोसिएशन के सदस्य

संवाद सहयोगी, कलायत : हरियाणा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक गेस्ट फेकल्टी एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर प्रधान समुंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता, तकनीकी शिक्षा के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश अग्रवाल मौजूद रहे। समुंद्र सिंह ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे लेबर इंस्ट्रक्टर की बहुत पुरानी मांग एक्सटेंशन लेबर की तर्ज पर समान काम समान वेतन को देने की घोषणा की हुई थी। समुंद्र सिंह ने बताया कि 2005 से तकनीकी शिक्षा विभाग में अध्यापक कंट्रोल हिसाब से कार्य कर रहे थे। पिछले काफी समय से यूनियन समान काम समान वेतन की मांग कर रही थी उसको मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता से मान लिया और बहुत ही जल्द तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों को भी समान काम समान वेतन मिलने का वादा किया।

इस मौके पर यूनियन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, सचिव विष्णु, पम्मी, जितेंद्र, अमित, संदीप मौजूद थे। ---------

chat bot
आपका साथी