अधिकारियों से मिलकर 134 ए की लंबित राशि जारी कराने की मांग

प्राइवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर 134ए की लंबित राशि जारी करवाने की मांग रखी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 09:58 AM (IST)
अधिकारियों से मिलकर 134 ए की  लंबित राशि जारी कराने की मांग
अधिकारियों से मिलकर 134 ए की लंबित राशि जारी कराने की मांग

जागरण संवाददाता, कैथल :

प्राइवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं पर चर्चा की। नई जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रधान परमानंद गोयल और चेयरमैन बलिद्र संधू की अगुवाई में डीईओ विजेंद्र नरवाल और डीईईओ शमशेर सिंह सिरोही को मिल स्कूल प्रतिनिधियों ने 134ए की लंबित राशि जारी करवाने की मांग रखी। दोनों अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को निजी स्कूलों की समस्याओं का जल्द समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर राज्य सचिव वरुण जैन, राज्य उपाध्यक्ष जोगिद्र ढुल, जिला प्रभारी कुलदीप पूनियां, महासचिव अलोक बासु रॉय, कोषाध्यक्ष जगजीत माजरा, मुख्य सलाहकार महिपाल कौशिक, मीडिया प्रभारी विकास धीमान, सचिव सुभाष शर्मा, सह सचिव अतुल शर्मा, सीवन ब्लॉक प्रधान रामनिवास सिगला, लाभ सिंह लैलर, श्रवण कुमार, कैथल ब्लॉक प्रधान महेंद्र सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी