मानस की बेटियों ने सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में पाया दूसरा स्थान

हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में मानस की लड़कियों ने कैथल टीम का नेतृत्व किया और टीम को द्वितीय स्थान दिलवाया। मानस गांव में पहुंचने पर लड़कियों का स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 12:16 AM (IST)
मानस की बेटियों ने सब जूनियर फुटबॉल  चैंपियनशिप में पाया दूसरा स्थान
मानस की बेटियों ने सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में पाया दूसरा स्थान

जागरण संवाददाता, कैथल: हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में मानस की लड़कियों ने कैथल टीम का नेतृत्व किया और टीम को द्वितीय स्थान दिलवाया। मानस गांव में पहुंचने पर लड़कियों का स्वागत किया गया। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कोच बृजलाल ने बताया कि हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 8 जून से 10 जून तक हिसार में हुआ था। इसमें कैथल जिले की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गांव मानस की लड़की तनु ने टीम का नेतृत्व किया। फुटबॉल खिलाड़ी तनु को शानदार खेल के लिए हरियाणा की बेस्ट खिलाड़ी के तौर पर चयनित किया गया और ट्राफी 2500 रुपये से सम्मानित किया गया। कोच ने कहा की वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानस में प्रार्थना के समय प्रोग्राम रखा गया। और लड़कियों को प्रधानाचार्य दिलबाग, अध्यापक जय कुमार, डीपी भूप ¨सह, पीटी दिलबाग ¨सह, विजय बूरा, सरपंच, चेयरमैन बंसीलाल, व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। समाजसेवी रामेश्वर ने 1100 रुपये तथा भूतपूर्व प्रचार्य राजकुमार ने 5100 रुपये देकर टीम को सम्मानित किया। कोच ने बताया कि इस टीम कि 6 लड़कियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। इस अवसर पर नर्सरी कोर्स कोच बल¨वद्र, सुरेंद्र भाल, कर्मवीर, रमेश, दिलबाग, रामनिवास, कर्मवीर, बलराज व सत्यवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी