सैंसी बस्ती में दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर हुई महापंचायत

सैंसी बस्ती में 24 जुलाई को दो गुटों के बीच पत्थर और लाठी-डंडों के साथ हुए विवाद को लेकर महापंचायत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 09:55 AM (IST)
सैंसी बस्ती में दो गुटों के बीच हुए  विवाद को लेकर हुई महापंचायत
सैंसी बस्ती में दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर हुई महापंचायत

संवाद सहयोगी, कलायत : सैंसी बस्ती में 24 जुलाई को दो गुटों के बीच पत्थर और लाठी-डंडों के साथ हुए विवाद को लेकर महापंचायत हुई। श्री रैदास तख्त परिसर में आयोजित महापंचायत में हरियाणा विमुक्त-घुमंतू जाति विकास बोर्ड चेयरमैन डा. बलवान सिंह, एडवाइजर दल सिंह माहला, हरियाणा कांग्रेस कमेटी सचिव मा. राकेश सिगपुरा, सफीदों नपा से पार्षद कृष्ण कुमार और अन्य संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। डा. बलवान सिंह ने नपा चेयरपर्सन प्रतिनिधि सलिद्र प्रताप राणा, संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा अध्यक्ष डा. प्रीतम कौलेखां, समाज सेवी रवींद्र सूर्यवंशी, रोशन लाल और 36 बिरादरी के लोगों की मौजूदगी में अमन-चैन की अपील की। विवाद से जुड़ा एक गुट मौजूद रहा, जबकि दूसरे पक्ष से कोई महापंचायत में शामिल नहीं हुआ। दूसरे पक्ष को महापंचायत में बुलाने के लिए सलिद्र प्रताप राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई। वे दूसरे पक्ष से संबंधित राजबीर सिंह और अन्य लोगों से संपर्क साधने में लगे हैं। 24 जुलाई को कलायत के सैंसी मोहल्ला में दो गुटों के बीच तनाव काफी गहरा गया था। एक दूसरे पर नुकसान पहुंचाने और पथराव करने के साथ-साथ अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई को तेज कर रखा है। दोनों पक्षों से जुड़े करीब तीन दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दोनों पक्षों में गहराए विवाद को शांत करने के लिए महापंचायतों का क्रम शुरू हुआ है।

chat bot
आपका साथी