चालान करते ही तैश में आकर मोटर साइकिल को लगाई आग

बिना कागजात व नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक का पुलिस ने चालान कर दिया। इससे खफा होकर युवक ने टंकी से पेट्रोल निकालकर अपनी मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 10 Mar 2020 06:13 AM (IST)
चालान करते ही तैश में आकर मोटर साइकिल को लगाई आग
चालान करते ही तैश में आकर मोटर साइकिल को लगाई आग

संवाद सहयोगी, सीवन : बिना कागजात व नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक का पुलिस ने चालान कर दिया। इससे खफा होकर युवक ने टंकी से पेट्रोल निकालकर अपनी मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया।

सीवन थाना प्रभारी जयवीर पुलिस कर्मचारियों के साथ सीवन पोलड़ के बीच नाका लगा कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल चलाते हुए युवक आता दिखाई दिया तो उसे रोका गया। उसके कानों में लीड लगी हुई थी। मोटर साइकिल के कागजात नहीं थे और आगे कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी। युवक को जब चालान काट कर पर्ची थमाई तो उसने गुस्से में आकर अपनी मोटर साइकिल की टंकी में आग लगा दी।

थाना प्रभारी जयवीर ने बताया कि पुलिस की गाड़ी मोटरसाइकिल से कुछ दूरी पर थी जिससे गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग तेज होने के कारण मोटर साइकिल को जलने से नहीं बचाया जा सका। एसचएचओ ने बताया कि गांव थेहनेवाल निवासी वीरभान नामक मोटरसाइकिल चालक अपने गांव जा रहा था।

chat bot
आपका साथी