जिला जेल में हुआ लोक अदालत का आयोजन निपटाए गए तीन मामले : दानिश गुप्ता

जासं कैथल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल के मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:11 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:11 AM (IST)
जिला जेल में हुआ लोक अदालत का आयोजन निपटाए गए तीन मामले : दानिश गुप्ता
जिला जेल में हुआ लोक अदालत का आयोजन निपटाए गए तीन मामले : दानिश गुप्ता

जासं, कैथल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल के मार्गदर्शन में जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने की। विभिन्न अदालतों में लंबित 6 मामले रखे गए और इसमें से 3 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने विधिक सेवा द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। विधिक सेवा में महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों, औधोगिक श्रमिकों, आपदा पीड़ितों, दिव्यांग व्यक्तियों, ऐसे व्यक्ति जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो और अवैध मानव व्यापार के शिकार लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नम्बर 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं। पूर्व सैनिक जल्द जमा करवाएं परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड : कैप्टन प्रदीप बाली

जासं, कैथल : जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी कैप्टन (एनआइ) प्रदीप बाली ने बताया कि जिले के सभी पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं जो सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहे हैं। वह सभी अपने-अपने परिवार पहचान पत्र तथा आधार कार्ड की एक-एक प्रति 4 जून 2021 तक जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग में जमा करवाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया जो भी जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहा है, उनको अपनी फैमिली आईडी तथा आधार कार्ड की एक-एक प्रति जमा करवाने पर ही आर्थिक सहायता जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के दूरभाष नम्बर 01746-223731 पर सम्पर्क करें।

chat bot
आपका साथी