डिफाल्टरों उपभोक्ताओं की सूची तैयार पार्षदों से मिले निगम के अधिकारी

डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूल करने के लिए बिजली निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। पहले ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सरपंचों के माध्यम से ग्रामीणों के बिल भरवाए। अब शहर में वार्ड के हिसाब से डिफाल्टर उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 12:08 AM (IST)
डिफाल्टरों उपभोक्ताओं की सूची तैयार पार्षदों से मिले निगम के अधिकारी
डिफाल्टरों उपभोक्ताओं की सूची तैयार पार्षदों से मिले निगम के अधिकारी

जागरण संवाददाता, कैथल : डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूल करने के लिए बिजली निगम ने प्रयास तेज कर दिए हैं। पहले ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सरपंचों के माध्यम से ग्रामीणों के बिल भरवाए। अब शहर में वार्ड के हिसाब से डिफाल्टर उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की गई है।

शुक्रवार को बिजली निगम के अधिकारी सभी वार्डों की लिस्ट लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। वहां वार्ड के पार्षदों को उनके वार्ड के डिफाल्टर लोगों की लिस्ट सौंपी। अधिकारियों ने पार्षदों से अनुरोध किया है कि लोगों को जागरूक कर बकाया बिल भरवाने में उनका सहयोग करें। सरकार ने बिल माफी की कई योजनाएं चलाई हुई हैं, जिसका लाभ उठाया जा सकता है। बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सरकार की योजना अनुसार एक साल का 1300 रुपये की बिल भरना होगा। बाकि जो भी बिल बकाया होगा वह माफ कर दिया जाएगा। शनिवार को हनुमान वाटिका में बिजली निगम की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी पार्षदों, सरपंचों, पंचों व जिला पार्षदों को बुलाया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजली निगम के चेयरमैन व मैने¨जग डायरेक्टर शत्रुजीत कपूर करेंगे। इस मौके पर एसडीओ सत्यवान, एसडीओ हरीश गोयल, जेई कुलदीप, जेई राजबीर, पार्षद विनोद सोनी, प्रतिनिधि सुरेश कश्यप, प्रतिनिधि बलजीत रंगा, पार्षद हर¨जद्र, प्रतिनिधि हरीश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी