हेलमेट नहीं पहनने के कारण हादसे में लैब टेक्नीशियन की मौत

जागरण संवाददाता, कैथल : करनाल-कैथल मार्ग पर पूंडरी के नजदीक नरड़ गांव निवासी लैब टेक्नीशियन कुलदीप (3

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 08:20 AM (IST)
हेलमेट नहीं पहनने के कारण हादसे में लैब टेक्नीशियन की मौत
हेलमेट नहीं पहनने के कारण हादसे में लैब टेक्नीशियन की मौत

जागरण संवाददाता, कैथल : करनाल-कैथल मार्ग पर पूंडरी के नजदीक नरड़ गांव निवासी लैब टेक्नीशियन कुलदीप (38) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार रात को करीब नौ बजे हुआ। सूचना मिलने के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सुभाष की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुलदीप शहर के मक्कड़ अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह घर पर ही था। सिविल अस्पताल में पहुंचे स्वजनों ने बताया कि काम पर जाते समय वह हेलमेट लगाकर ही बाइक पर जाता था। रविवार शाम को हाबड़ी गांव में अपनी मां की दवाई लेने गया था। जब वहां से वापस आ रहा था तो पूंडरी के नजदीक किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सड़क पर सिर लगने के कारण गंभीर चोट आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजनों का कहना है कि यदि उसने हेलमेट लगाया होता तो शायद जान बच जाती। मृतक अपने पीछे दो लड़की और एक लड़का छोड़ गया है। कुलदीप की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।

chat bot
आपका साथी