कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल फरल के बच्चों ने कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन रखा। बच्चों और अध्यापकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:33 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 01:33 AM (IST)
कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संस, पूंडरी : पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल फरल के बच्चों ने कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन रखा। बच्चों और अध्यापकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बच्चों को शहीदों के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसे जड़ से समाप्त करके ही मानवता की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं पूरी तरह सक्षम है और हर परिस्थिति से निपटना जानती है। पुलवामा जैसा कायरतापूर्ण हमला भी उनका हौसला कम नहीं कर सकती। प्रबंधक लख¨वद्र कौर ने भी वीर जवानों की याद किया और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विक्रम शर्मा, नीलम, पारूल, ज्योति, अजय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी