विधायक बनाने के लिए प्रचार में जुटीं पत्नी

प्रदेश की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है। प्रत्याशी ही नहीं उनकी पत्नी व बेटे-बेटी व अन्य रिश्तेदार भी प्रचार करने में जुटे हुए हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी देवेंद्र हंस की पत्नी ज्योति रानी भी अपने पति को विधायक बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:06 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:06 AM (IST)
विधायक बनाने के लिए प्रचार में जुटीं पत्नी
विधायक बनाने के लिए प्रचार में जुटीं पत्नी

संवाद सहयोगी, सीवन :

प्रदेश की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है। प्रत्याशी ही नहीं उनकी पत्नी व बेटे-बेटी व अन्य रिश्तेदार भी प्रचार करने में जुटे हुए हैं। गुहला विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी देवेंद्र हंस की पत्नी ज्योति रानी भी अपने पति को विधायक बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं। ज्योति बताती हैं कि उन्होंने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा है और उसके साथ साथ उन्होंने सीवन में अपने पति के लिए डोर टू डोर प्रचार किया है। भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार उपवास रखते हुए पर्व को मनाया है। वहीं पति के चुनाव को लेकर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ चुनाव प्रचार किया है। बताया कि पिछले कई दिनों से रूटीन चल रहा है जिसमें वह कई गांवों में जा चुकी हैं और अपने पति के लिए डोर टू डोर वोट की अपील कर करती हैं। सुबह से ही वह इस कार्य में जुट जाती हैं और देर शाम तक चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं के बीच रहती है।

chat bot
आपका साथी