वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा व उनकी पत्नी नीलम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 11:23 PM (IST)
वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
वार्षिक उत्सव में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कैथल : इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया। पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा व उनकी पत्नी नीलम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व समिति प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले 306 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि कुलदीप शर्मा ने प्रबंधन व स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नाम मात्र फीस पर गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाकर स्कूल अप्रत्यक्ष रुप से देश- प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है, जो बहुत सराहनीय काम है। शिक्षा के साथ साथ स्कूल के विद्यार्थी सांस्कृतिक व खेलों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। मंच संचालन प्राध्यापिका कुसुम गुप्ता, प्राध्यापक मोहित वधवा व विद्यार्थी महक व सुप्रिया ने किया। इस अवसर पर उप प्रधान राम बहादुर खुरानिया, ¨डपल गोयल, नरेन्द्र मिगलानी, सतीश चावला, सुभाष गोयल, मांगे राम खुरानिया, प्रेम चंद जैन, मधु गुप्ता मौजूद थे।

बॉक्स

मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

2016-17 में बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले 30 विद्यार्थियों को 5100 रुपये तथा 2017-18 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थी अवनीत, प्रणव व काजल को 5100, 3100 तथा 2100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 90 प्रतिशत अंक लाने पर मुस्कान राविश व दीपांशी व 12वीं बोर्ड परीक्षा में सृजन, चिराग व संयम को क्रमश: गणित, भौतिक विज्ञान व व्यवसायिक अध्ययन में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 1100 रुपये के पुरस्कार दिए गए। दोनों कक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले 86 विद्यार्थियों व अन्य विद्यालयों से मेरिट प्राप्त करके आने वाले 36 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी