बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं के आयोजन में बदलाव

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न जिला शाखाओं पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। 4 व 5 नवंबर को कैथल जिला के स्कूलों में प्रदूषण के मद्देनजर घोषित किए गए अवकाश के चलते इन प्रतियोगिताओं की तिथि में फेरबदल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 09:12 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 09:12 AM (IST)
बाल दिवस पर  प्रतियोगिताओं के आयोजन में बदलाव
बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं के आयोजन में बदलाव

जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न जिला शाखाओं पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। 4 व 5 नवंबर को कैथल जिला के स्कूलों में प्रदूषण के मद्देनजर घोषित किए गए अवकाश के चलते इन प्रतियोगिताओं की तिथि में फेरबदल किया गया है। अब यह प्रतियोगिताएं 7 व 8 नवंबर को आयोजित की जाएंगी।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र बहल ने बताया कि 6 नवंबर को द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूह की स्केचिग ऑन दी स्पॉट व क्विज प्रतियोगिता प्रात: 9 बजे आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त चतुर्थ समूह के लिए फेस पेंटिग प्रात: 11 बजे तथा तृतीय व चतुर्थ समूह के लिए रंगोली प्रतियोगिता दोपहर साढ़े 12 बजे आयोजित होंगी। 7 नवंबर को प्रथम समूह के लिए फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता प्रात: 9 बजे, 5 समूहों में होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता प्रात: 10 बजे, प्रथम व द्वितीय समूह के लिए होने वाली बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता प्रात: साढ़े 10 बजे, तृतीय व चतुर्थ समूह में होने वाली डैक्लामेशन प्रतियोगिता दोपहर साढ़े 12 बजे तथा तृतीय समूह के लिए होने वाले फन गेम्स दोपहर साढ़े 12 बजे आयोजित होंगे। इसी प्रकार से दिनांक 8 नवंबर को प्रथम व द्वितीय समूह के लिए क्ले मॉडलिग प्रात: 9 बजे, प्रथम समूह के लिए कार्ड मेकिग प्रात: 10 बजे, द्वितीय समूह के लिए दीया, कैंडल सजाना प्रतियोगिता साढ़े 10 बजे, तृतीय व चतुर्थ समूह के लिए थाली पूजा व कलश सजाना प्रतियोगिता प्रात: 11 बजे तथा द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूह के लिए पोस्टर प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इससे पूर्व 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को 14 नवंबर पर बाल दिवस के दिन बाल भवन में होने वाले समारोह के दौरान डीसी डॉ. प्रियंका सोनी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी