तपती धूप में बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइन, दो गज दूरी नहीं हो रहा पालन

कोरोना संकट के बीच भीषण गर्मी के मौसम में बैंकों के बाहर लगी भीड़ ने बैंक और प्रशासन के अधिकारियों की चिता बढ़ा दी है। सुबह बैंक खुलने से पहले ही लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए नजर आते हैं। डेढ़ से दो घंटे में मुश्किल से नंबर आ पाता। इस दौरान कई बुजुर्ग तो चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:38 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:38 AM (IST)
तपती धूप में बैंकों के बाहर लगी लंबी  लाइन, दो गज दूरी नहीं हो रहा पालन
तपती धूप में बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइन, दो गज दूरी नहीं हो रहा पालन

जागरण संवाददाता, कैथल :

कोरोना संकट के बीच भीषण गर्मी के मौसम में बैंकों के बाहर लगी भीड़ ने बैंक और प्रशासन के अधिकारियों की चिता बढ़ा दी है। सुबह बैंक खुलने से पहले ही लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए नजर आते हैं। डेढ़ से दो घंटे में मुश्किल से नंबर आ पाता। इस दौरान कई बुजुर्ग तो चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े हैं।

बैंकों के बाहर न तो पानी का प्रबंध और बाहर पंडाल है। इस कारण धूप में लोग सड़कों पर बाहर खड़े होने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना, बुढ़ापा पेंशन, गेहूं सीजन में खरीद एजेंसियों द्वारा आढ़तियों के खाते में डाली राशि की पेमेंट लेने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगी हुई है। कोरोना महामारी के बीच लोग दो गज की दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। शहर के अंबाला रोड पर ज्यादातर बैंक हैं। तीन दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को जैसे ही बैंक खुले तो बाहर भीड़ लग गई।

बुजुर्ग उपभोक्ता लाठी का सहारा ले धूप में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। पंजाब नेशनल बैंक के बाहर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पंडाल लगाया हुआ था, लेकिन यहां सबसे ज्यादा भीड़ होने के कारण बैंक कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है।

साढ़े 10 बजे आया पुलिस कर्मचारी

पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि कोरोना संकट के बीच बैंक कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा के काम करने को मजबूर हैं। बैंकों के बाहर दिनभर भीड़ लगी रहती है। कई बार बैंक कर्मचारी सीट से उठकर लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग दूरी नहीं बनाकर रखते। एक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई वे भी साढ़े दस बजे आया। बैंकों के अंदर घुसने के लिए लोगों में होड़ सी नजर आई। न केवल शहर के वार्डो से बल्कि दूर-दराज के गांव से भी बैंक उपभोक्ता पैसा निकलवाने के लिए बैंकों में पहुंचे। बैंक कर्मचारियों ने मांग करते हुए बैंकों के बाहर पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाए। कोरोना संकट के बीच बैंक कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं, इसलिए बैंक कर्मचारियों के भी स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए।

टोकन सिस्टम लाग हो

तो मिलेगी सुविधा

चंदाना गेट निवासी उदय राम ने कहा कि पैसे निकलवाने के लिए बैंक में आया था। साढ़े 10 बजे लाइन में लगा 12 बजे तक नंबर आया। गर्मी के इस मौसम में काफी दिक्कत आ रही है। टोकन सिस्टम लागू हो जाए तो काफी सुविधा मिलेगी।

पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए

राम नगर निवासी बुजुर्ग टेकचंद ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकलवाने के लिए आया था। भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई उपभोक्ता सिफारिश लगा बैंक में घुस जाते हैं। इसलिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न आए।

chat bot
आपका साथी