विद्यार्थियों को स्टार्टअप पोलिसी की दी जानकारी

गुरु गोबिद सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चीका में बृहस्पतिवार को तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के सहयोग से डीआईटीईसीएच की ओर से एक दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभांरभ संस्थान के प्रधानाचार्य दविद्र राणा ने स्टार्टअप हरियाणा के अधिकारियों के स्वागत से किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 09:18 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 09:18 AM (IST)
विद्यार्थियों को स्टार्टअप पोलिसी की दी जानकारी
विद्यार्थियों को स्टार्टअप पोलिसी की दी जानकारी

संस, गुहला चीका : गुरु गोबिद सिंह राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, चीका में बृहस्पतिवार को तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के सहयोग से डीआईटीईसीएच की ओर से एक दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभांरभ संस्थान के प्रधानाचार्य दविद्र राणा ने स्टार्टअप हरियाणा के अधिकारियों के स्वागत से किया। इस मौके पर स्टार्टअप हरियाणा टीम के प्रवक्ता अनिकेत मित्रा ने विद्यार्थियों को इन्नोवेश्न, उद्यमिता और हरियाणा सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी-2017 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, जिससे वह नौकरी लेने कि बजाए देने वाले बने। दिनेश कुमार ने स्टार्टअप हरियाणा के पंजीकरण के बारे में भी बताया। इस कैंप को लेकर छात्र और छात्राओ में जबरदस्त उत्साह था। स्टार्टअप के बारे मे उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछकर हर प्रकार से जानकारी जुटाने कि कोशिश की इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षण एवं रोजगार अधिकारी रमेश चंद्र बिश्नोई सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एंव प्राध्यापकगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी