शराब का अवैध धंधा करने के मामले में 15 आरोपित गिरफ्तार, 1200 से ज्यादा शराब की बोतल बरामद

जागरण संवाददाता कैथल पुलिस ने शराब का अवैध धंधा करने के अलग-अलग मामलों में 15 आरोपितों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 12:49 AM (IST)
शराब का अवैध धंधा करने के मामले में 15 आरोपित गिरफ्तार, 1200 से ज्यादा शराब की बोतल बरामद
शराब का अवैध धंधा करने के मामले में 15 आरोपित गिरफ्तार, 1200 से ज्यादा शराब की बोतल बरामद

जागरण संवाददाता, कैथल : पुलिस ने शराब का अवैध धंधा करने के अलग-अलग मामलों में 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर 1200 से ज्यादा शराब की बोतल बरामद की है। पुलिस पीआरओ प्रदीप नैन ने बताया कि चीका पुलिस के एएसआइ हरपाल सिंह की टीम ने गांव भागल निवासी सुखविद्र उर्फ सुखा को 21 बोतल शराब, थाना चीका पुलिस के एएसआइ सत्यवान की टीम ने गांव सलेमपुर स्थित दुकान में शराब बेच रहे गांव सलेमपुर निवासी आरोपित रवि कुमार को 15 बोतल शराब, तीसरे मामले में चौकी हरनौली पुलिस के एचसी शिवकुमार की टीम ने पंजाब के जिला पटियाला गांव नगांवा निवासी आरोपित हरिद्र सिंह को 48 बोतल शराब, चौथे मामले में थाना चीका पुलिस ने चीका निवासी आरोपित संजीव को जींव निवासी चीका को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 14 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार पांचवें मामले में थाना चीका पुलिस के एएसआइ सुरेंद्र सिंह की टीम ने चीका निवासी काला राम को 12 बोतल शराब, छठे मामले में चौकी रामथली पुलिस के एचसी राकेश कुमार की टीम ने गांव थेह बुटाना निवासी पप्पी को 13 बोतल शराब, सातवें मामले में थाना गुहला पुलिस के एचसी करनैल सिंह की टीम ने हंसुमाजरा निवासी आरोपित गुरमीत को 51 बोतल शराब, आठवें मामले में चौकी महमूदपुर प्रभारी एएसआइ पारस की टीम ने बिहार के जिला खगरिया गांव महैतो मरार निवासी फूलचंद को 960 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी तरह चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआइ जयभगवान की टीम ने अंडों के रेहडी की आड़ में शराब बेच रहे जाखौली अड्डा निवासी आरोपित सिकंदर को थाना सदर पुलिस के एएसआइ रामफल की टीम ने गांव दिवाल स्थित दुकान पर दबिश देकर इसी गांव के ईश्वर सिंह को 12 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया है। थाना कलायत पुलिस के एएसआइ बलविद्र सिंह की टीम ने गांव रामगढ़ पांडवा निवासी बलिद्र को 24 बोतल शराब, थाना राजौंद पुलिस के एचसी गुलाब सिंह की टीम ने सेरधा निवासी मेघा को 18 बोतल शराब, चौकी किठाना पुलिस ने गांव तारागढ निवासी नरेंद्र को 12 बोतल शराब, थाना सीवन पुलिस ने गांव मलिकपुर निवासी कुलदीप को नौ बोतल शराब, सीवन के सिधा को भी नौ बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी