शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित

भारत विकास परिषद शाखा पूंडरी की ओर से एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इंडोर स्टेडियम पूंडरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस कैथल की टीम द्वारा 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 09:58 AM (IST)
शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित
शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित

संस, पूंडरी : भारत विकास परिषद शाखा पूंडरी की ओर से एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इंडोर स्टेडियम पूंडरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस कैथल की टीम द्वारा 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर की सफलता में एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक मनोज सैनी, कमल कांत, आशीष कुमार, संजय कुमार और भारत विकास परिषद से मा. रतन, प्रभात गोयल, अशोक अग्रवाल, रवि गर्ग, राकेश अग्रवाल, दीपक, हर्ष सेठी व गौरव खुराना ने विशेष योगदान दिया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाते हुए प्रबंधक मनोज सैनी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है, जो जरूरत के समय किसी कि भी जान बचाने के काम आता है। रक्तदान करने वाले को शरीर में कोई फर्क नहीं पड़ता है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई प्रकार की बीमारियों से भी बचता है।

chat bot
आपका साथी