आत्मा की आवाज से ही मनुष्य दान सहित अन्य कार्य करता है : शास्त्री

सेक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेंटर में कपिस्थल नंदी गोशाला की ओर से आयोजित श्रीमद्भगवद् कथा के चौथे दिन भी शहरभर से श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भागवत कथा में बाल व्यास अरविद शास्त्री ने प्रवचन सुनाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 09:50 AM (IST)
आत्मा की आवाज से ही मनुष्य दान सहित अन्य कार्य करता है : शास्त्री
आत्मा की आवाज से ही मनुष्य दान सहित अन्य कार्य करता है : शास्त्री

जागरण संवाददाता, कैथल:

सेक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेंटर में कपिस्थल नंदी गोशाला की ओर से आयोजित श्रीमद्भगवद् कथा के चौथे दिन भी शहरभर से श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भागवत कथा में बाल व्यास अरविद शास्त्री ने प्रवचन सुनाए। कथा के चौथे दिन कथा व्यास भगवान श्री कृष्ण की जीवन गाथा के बारे में बताया। इस दौरान शास्त्री ने बताया कि मनुष्य जो भी कार्य करता है, वह आत्मा के कहने पर करता है। यदि आत्मा किसी कार्य को करने की मनाही करती है तो मनुष्य उस कार्य को नहीं कर सकते। आत्मा की आवाज से ही मनुष्य दान सहित अन्य कार्य करते हैं। शास्त्री ने श्री कृष्ण के जन्म का व्यंग्य सुनाते हुए कहा कि जीवन में जब भी भागवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं। उन्होंने कहा कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई। इस मौके पर कथा में मुख्य यजमान सुभाष मित्तल, सुभाष गोघ, अजय बंस, मुकेश, सचिन सिगला, सोनू वर्मा, कृष्ण वर्मा, रामनिवास, पप्पू प्रधान, रोहित सिगला, ज्ञानचंद, राजेंद्र, संजीव सिगला, भूषण गोयल, सुरेंश बंसल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी