बच्चों के स्वास्थ्य की करवाई जाएगी जांच : मुखीजा

पंजाबी वेलफेयर सभा की तरफ से चलाई जा रही पंजाबी वेल्फेयर छात्रवृति योजना की सब कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान राजकुमार मुखीजा ने की। इममें सभा द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पा रहे बच्चों का ब्योरा रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:26 PM (IST)
बच्चों के स्वास्थ्य की करवाई 
जाएगी जांच : मुखीजा
बच्चों के स्वास्थ्य की करवाई जाएगी जांच : मुखीजा

जागरण संवाददाता, कैथल : पंजाबी वेलफेयर सभा की तरफ से चलाई जा रही पंजाबी वेल्फेयर छात्रवृति योजना की सब कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान राजकुमार मुखीजा ने की। इममें सभा द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पा रहे बच्चों का ब्योरा रखा गया। साथ ही सभी बच्चों की वार्षिक शिक्षा रिपोर्ट का भी अवलोकन किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्रवृत्ति लाभार्थी बच्चों का जल्द ही मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा। इसमें आंखों, दांतों व जनरल फिजिशयन डॉक्टर से चेकअप करवाया जाएगा ताकि बच्चे स्वस्थ रहकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

प्रधान राजकुमार मुखीजा ने बताया कि सभा की तरफ से 65 बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। महासचिव सुषम कपूर ने बताया कि यह बच्चे शहर के विभिन्न स्कूलों में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी बच्चों की स्वास्थ्य के मद्दे्नजर मेडिकल चेकअप करवाया था। इस अवसर पर पूर्व प्रधान इंद्रजीत सरदाना, महासचिव सुषम कपूर, डॉ. एससी अरोड़ा, नरेन्द्र निझावन, रमेश पाहवा, सुभाष कथूरिया, हरीश पूरी, अमृत सचदेवा, अशोक अरोड़ा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी