लड़कियों की लंबी कूद में हरप्रीत कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, सीवन: माता गुजरी पब्लिक स्कूल कांगथली में दो दिवसीय खेल उत्सव का शुभारंभ बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Dec 2017 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 06 Dec 2017 11:58 PM (IST)
लड़कियों की लंबी कूद में हरप्रीत कौर प्रथम
लड़कियों की लंबी कूद में हरप्रीत कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, सीवन: माता गुजरी पब्लिक स्कूल कांगथली में दो दिवसीय खेल उत्सव का शुभारंभ बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक हरजीत ¨सह व पर¨वद्र कौर ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में सबसे पहले स्कूल की छात्राओं के द्वारा शब्द कीर्तन किया गया। इसके पश्चात इंटर हाउस मार्च परेड का आयोजन किया गया। प्रबंधक हरजीत ¨सह ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ साथ शारीरिक व्यायाम भी आवश्यक है। खेलों के माध्यम से बच्चों का शारीरिक विकास और मानसिक विकास होता है। स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है। स्कूल का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ खेलों की भी शिक्षा दे। उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वह खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल में दो पक्ष होते हैं। एक की जीत होती है और दूसरे की हार होती है। खेल में हारने वाले को हार से प्रेरणा लेकर जीत की तैयारी करनी चाहिए और जीतने वाले को भी जीत का घमंड नहीं करना चाहिए और निरंतर प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में भी वह जीत ही देखे। यह खेल प्रतियोगिता खेल प्रशिक्षक सतपाल व बूटा ¨सह की देख रेख में आयोजित की गई है। बुधवार को 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर की छात्रों व छात्राओं की रेस का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लांग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्क थ्रो आदि खेलों का आयोजन भी किया गया। बृहस्पतिवार को खेलों के समापन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया।

बॉक्स

खेल प्रतियोगिता के परिणाम :

लड़कियों की लंबी कूद में हरप्रीत कौर प्रथम, प्रेरणा दूसरे व मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। लड़कों में लवप्रीत ¨सह पहले व नवदीप दूसरे स्थान पर रहे। दौड़ में ज¨तद्र ¨सह प्रथम, नौवीं कक्षा से नवजोत ¨सह व दसवीं कक्षा से हरजीत ¨सह पहले स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी