कोरोना संक्रमित शवों का संस्कार करने वाली टीम को वितरित किए फल और मास्क

कोरोना का खौफ पूरे देश में है। ऐसे में नप कर्मचारियों की एक टीम ऐसी भी है जो अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रही है। ये कर्मचारी कोरोना योद्धा हैं। नप सफाई कर्मचारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में पांच कर्मचारियों की टीम है जो कोरोना संक्रमित शवों का संस्कार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:38 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:38 AM (IST)
कोरोना संक्रमित शवों का संस्कार करने वाली  टीम को वितरित किए फल और मास्क
कोरोना संक्रमित शवों का संस्कार करने वाली टीम को वितरित किए फल और मास्क

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना का खौफ पूरे देश में है। ऐसे में नप कर्मचारियों की एक टीम ऐसी भी है, जो अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रही है। ये कर्मचारी कोरोना योद्धा हैं। नप सफाई कर्मचारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में पांच कर्मचारियों की टीम है, जो कोरोना संक्रमित शवों का संस्कार कर रही है।

पिछले साल भी इस टीम ने संस्कार करने की जिम्मेदारी को संभाला था। सोमवार को नप कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह, सचिव धर्मबीर सिंह, लेखाकार अधिकारी साहब राम और सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार ने इन कर्मचारियों को जरूरत की चीजें वितरित की।

इन्हें फल, मास्क, सैनिटाइजर दिए गए ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कर्मचारी बचे रहें। बलबीर सिंह ने बताया कि नगर परिषद ही नहीं पूरे शहर को इन कर्मचारियों पर गर्व है। जिस समय परिवार के सदस्य भी अपनों का साथ नहीं दे पाते ऐसे समय में यह टीम शवों का अंतिम संस्कार करती है। सुबह से लेकर शाम तक इन्हें अपनी ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता है। इस काम के साथ इन्हें अपना भी बचाव करना होता है और अपने परिवार का भी ध्यान रखना होता है। इन कर्मचारियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। नगर परिषद की तरफ से समय-समय पर इन कर्मचारियों को जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

कोरोना महामारी में महिलाओं की शिकायतों को लेकर लगाया ऑनलाइन शिविर

जासं, कैथल : जिला शिक्षा विभाग के 30 विद्यालयों की महिला शिक्षकों को ऑनलाइन शिविर में महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, संरक्षण और निवारण) अधिनियम 2013 की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसके माध्यम से कार्यस्थल पर आंतरिक शिकायत समिति के गठन व उसकी कार्यप्रणाली की जानकारी, शिकायतकर्ता , पीड़ित महिला को मिलने वाली अंतरिम सहायता इत्यादि की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता अरविद खुरानिया ने दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वेबिनार से जिले के विभिन्न वर्गों को अलग अलग कानून की जानकारियां उपलब्ध करवा रहा हैं, ताकि आम नागरिकों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा की जा सके और वांछित व्यक्ति, महिला इत्यादि कानून में दिए गए प्रावधानों की जानकारी रखते हुए अपने हितों की रक्षा कर सकें।

इसके साथ ही उन्होंने विधिक सेवा द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी