14 अप्रैल तक गांव से ना कोई जाएगा ना ही कोई आएगा : कृष

गांव जाजनपुर के सरपंच कृष श्योकंद ने बताया कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि 14 अप्रैल तक गांव के प्रवेश द्वारों पर पहरा दिया जाएगा। हम भी स्वस्थ रहेंगे और दूसरों का भी ख्याल रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 09:41 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 09:41 AM (IST)
14 अप्रैल तक गांव से ना कोई जाएगा ना ही कोई आएगा : कृष
14 अप्रैल तक गांव से ना कोई जाएगा ना ही कोई आएगा : कृष

संस, ढांड : गांव जाजनपुर के सरपंच कृष श्योकंद ने बताया कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि 14 अप्रैल तक गांव के प्रवेश द्वारों पर पहरा दिया जाएगा। हम भी स्वस्थ रहेंगे और दूसरों का भी ख्याल रखेंगे। ना गांव से बाहर जाएंगे और ना ही गांव में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने देंगे। जाजनपुर के ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर इस प्रकार का कठोर निर्णय लिया है। सुबह छह बजे से सायं सात बजे तक गांव के चारों ओर ग्रामीणों का पहरा रहेगा। इस दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सकेगा और ना ही गांव से कोई व्यक्ति बाहर जाएगा। ग्रामीणों ने अपने रिश्तेदारों को मोबाइल के माध्यम से सूचना दे दी है कि 14 अप्रैल तक हमारे गांव में ना आएं। सरपंच ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा गांव जिला प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।

chat bot
आपका साथी