निशुल्क शिविर 300 लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

अग्र वैश्य समाज समिति ने रविवार को करनाल रोड स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व राष्ट्रीय गो सेवा आयोग के प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र सिगला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 09:29 AM (IST)
निशुल्क  शिविर 300 लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच
निशुल्क शिविर 300 लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

जागरण संवाददाता, कैथल :

अग्र वैश्य समाज समिति ने रविवार को करनाल रोड स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व राष्ट्रीय गो सेवा आयोग के प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र सिगला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि का शिविर में पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने रिबन काटकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। मुख्यातिथि कमलेश ढांडा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा समाज की भलाई के लिए समय-समय ऐसे शिविर लगाने चाहिए। ताकि समाज में जरूरतमंद व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। शिविर में डॉ. दिनेश अग्रवाल एमडी फिजिशियन, डॉ. नेहा वालिया डेंटल, डॉ. राजेश गुप्ता फिजियोथैपिस्ट ने अपनी सेवाएं दी। संस्थापक सुशील बिदलिश ने संस्था की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निशुल्क मेडिकल शिविर में दवाइयों का सहयोग श्री बाला जी मेडिकेयर फार्मा ने किया। इस शिविर करीब 300 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। अग्र वैश्य समाज ने मुख्यातिथि कमलेश ढांडा व सुरेंद्र सिगला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थापक सुशील बिदलिश, राधेश्याम गोयल, चेयरमैन विरोचन गर्ग, विजय कंसल, पुनीत सिघल, जगदीश सिगला, मोहित लटकानियां, अशोक सिगला, संजीव मित्तल, प्रवीन सिगला, संदीप गोयल, संजीव गोयल, गगन सिगला सहित अन्य मौजूद थे।

---------------------

chat bot
आपका साथी