आस्था रैली के लिए विधायक प्रेमलता ने लोगों को दिया निमंत्रण

आस्था रैली को लेकर उचाना की विधायक प्रेमलता एवं सुरेंद्र ढुल ने कलायत विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को रैली में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। इसमें बड़सीकरी खुर्द जुलानीखेड़ा खेड़ी शेरू जाखौली सेरहदा रोहेड़ा व किठाना में जनसभा को संबोधित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 08:40 AM (IST)
आस्था रैली के लिए विधायक प्रेमलता ने लोगों को दिया निमंत्रण
आस्था रैली के लिए विधायक प्रेमलता ने लोगों को दिया निमंत्रण

जागरण संवाददाता, कैथल :

आस्था रैली को लेकर उचाना की विधायक प्रेमलता एवं सुरेंद्र ढुल ने कलायत विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को रैली में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया। इसमें बड़सीकरी खुर्द, जुलानीखेड़ा, खेड़ी शेरू, जाखौली, सेरहदा रोहेड़ा व किठाना में जनसभा को संबोधित किया।

युवा नेता सुरेंद्र ढुल ने हलके की ओर से विधायक प्रेमलता का स्वागत करते हुए समस्त विधानसभा वासियों की तरफ से आश्वासन दिलाया कि इस क्षेत्र से करीब सात हजार लोग इस रैली में उपस्थिति देंगे। जाखौली में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से सुरेंद्र ढुल के अनुरोध पर मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने जाखौली के बाल भवन में बनने वाले पुस्तकालय एवं कोचिग एवं कैरियर गाइडेंस के साथ कंप्यूटर कोर्स इत्यादि चालू करने के लिए परिषद के मानद महासचिव ढुल की उपस्थिति में विधायक प्रेमलता ने शिलान्यास किया। इस मौके पर सुरेंद्र ढुल व गांव के सरपंच अनिल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर नरेंद्र जुलानीखेड़ा, ब्लाक समिति के चेयरमैन दिलबाग ढुल, रतन सिंह सरपंच, सुखबीर सरपंच, सुभाष ढांडा, दिलबाग सरपंच, कर्म सिंह ब्लाक समिति मेंबर, प्रेम सिंह, ज्ञान, रोहताश, कृष्ण प्रजापति, मदन जाखौली, अजमेर पूर्व सरपंच मांगे राम कैलरम, लीलू चौशाला सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी