पहले आंखों में मिर्च डाली, फिर चाकू से वार कर कर दी बाप-बेटे की हत्या

जागरण संवाददाता, कैथल : सिरसल गांव में बाप-बेटे की हत्या से परिवार उजड़ गया है। सिविल अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Nov 2017 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 05 Nov 2017 09:35 PM (IST)
पहले आंखों में मिर्च डाली, फिर चाकू से वार कर कर दी बाप-बेटे की हत्या
पहले आंखों में मिर्च डाली, फिर चाकू से वार कर कर दी बाप-बेटे की हत्या

जागरण संवाददाता, कैथल :

सिरसल गांव में बाप-बेटे की हत्या से परिवार उजड़ गया है। सिविल अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी संतोष देवी को परिवार के लोग संभालने में लगे हुए थे। कभी पति तो कभी बेटे को याद कर संतोष फूट-फूट कर रो रही थी। बाप-बेटे की हत्या से परिवार में अब बड़ा बेटा व दो बहनें है जो तीनों ही शादीशुदा हैं।

मृतक अंकित दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद पिता दलीप के साथ खेत के कार्य में हाथ बटाता था। हत्या की घटना के बाद गांव में हर जगह इसकी चर्चा है।

बाक्स-

आंखों में मिर्च डालकर दिया वारदात को अंजाम

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने एक साजिश के तहत पिता-पुत्र की हत्या की। जब दोनों खेत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे तो आरोपी स्कूल की दीवार के पीछे छिपा बैठा था और उसने दोनों की आंखों में मिर्च डालकर चाकू से हमला कर देते हुए वारदात को अंजाम दिया। यह भी बताया जा रहा है इस घटना में आरोपी अकेला नहीं है उसके साथ दो-तीन अन्य युवक भी थे, जिन्होंने इस घटना में आरोपी का सहयोग किया।

बाक्स-

समझौता होने के बाद नहीं था मृतकों को घटना का आभास

आरोपी का मकान मृतकों के घर के सामने है। आरोपी मृतक युवक की बहन को करीब दस साल पहले भगाकर ले गए था। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश काफी समय से चली आ रही थी। बताया जाता है कि आरोपी मृतक अंकित पर गली में आते-जाते ¨छटाकशी करता था। इस कारण दोनों परिवारों में अक्सर तकरार रहती थी। कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा होने के बाद पुलिस ने चालान काट दिए थे। रविवार को करीब 30-40 गांव के मौजिज लोगों ने पंचायत कर समझौता करवा दिया था। इस समझौते के बाद पिता-पुत्र को यह मालूम नहीं था कि आरोपी के दिल में अभी भी उनके प्रति रंजिश है। बाद दोपहर समझौता होने के बाद शाम के समय पिता-पुत्र खेत में चले गए। मृतक की पत्नी संतोष देवी व बड़ा बेटा अपने छोटे भाई व पिता के खेत से वापस आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि पिता-पुत्र अब वापस नहीं आएंगे।

बाक्स-

आरोपी ने शराफत का उठाया फायदा

ग्रामीण बताते हैं कि आरोपी ने मृतक दलीप व उसके बेटे अंकित की शराफत का फायदा उठाया है। दोनों पिता-पुत्र बेहद ही शांत स्वभाव के थे। गांव में कभी किसी व्यक्ति से झगड़ते हुए नहीं दिखा। आरोपी बार-बार मृतक बेटे को किसी ने किसी बात को लेकर परेशान करता था, लेकिन इसके बावजूद मृतक बाप-बेटा हर बार झगड़ा करने से बचते थे। परिवार की शराफत के चलते आरोपी के हौंसले बुलंद थे।

chat bot
आपका साथी