हिसार की घटना को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, पांच जगह लगाया जाम

-सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया रोष सड़क से गुजरने वालों वाहनों को रोका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:10 AM (IST)
हिसार की घटना को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, पांच जगह लगाया जाम
हिसार की घटना को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, पांच जगह लगाया जाम

-सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया रोष, सड़क से गुजरने वालों वाहनों का रोका जागरण संवाददाता, कैथल:

रविवार को हिसार में सीएम के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिले के किसानों ने तितरम मोड़, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे, पाई व खरक पांडवा व शिमला में पांच जगहों पर जाम कर दी। किसानों ने शाम पांच बजे से सात बजे तक जाम रखा। लॉकडाउन में जरूरी सेवा के लिए चलने वाले यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट करने पड़े। हालांकि जाम लगा रहे किसानों ने एंबुलेंस, शादी की गाड़ियों व खेती से जुड़े वाहनों को रास्ता दिया। किसानों ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं सोमवार को सभी जिले के पुलिस थानों का घेराव किया जाएगा। अध्यक्षता किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य होशियार गिल ने की। कहा कि सरकार अब किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसानों को पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई जा रही है। हिसार में सैकड़ों महिला व पुरुष किसानों पर सरकार ने लाठियां बरसाई है। इससे किसान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा । जो भी आगामी निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किया जाएगा। उसी निर्णय अनुसार किसान आगामी कार्रवाई करेंगे।इस मौके पर बिल्लू चंदाना, राजेश, रामकुमार, सुनील मौजूद थे। किसानों ने जाम के दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोका। इस कारण वाहन चालकों को गांव को जाने वाले मार्गो को होकर आना-जाना पड़ा।

बॉक्स- एसडीएम व डीएसपी बनाएं रहे घटनाक्रम पर नजर- जाम की सूचना मिलते ही तितरम मोड पर एसडीएम संजय कुमार व डीएसपी रविद्र सांगवान पहुंचे, पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाएं रखे। वहीं पुलिस बल भी तितरम थाने में मौजूद रहा। लॉकडाउन के कारण ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लाठीचार्ज की घटना निदनीय सुखवीर सिंह आम आदमी पार्टी संगठन मंत्री सुखवीर सिंह ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार किसानों को अपने घरों पर लौटने की बात करते हैं, दूसरी तरफ किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस छोडे जा रहे है। रविवार को हिसार में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए इस बल प्रयोग में काफी संख्या में किसान घायल हुए हैं और कुछ घायल किसानों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। एक तरफ तो सरकार कोरोना महामारी के कारण लोगों के एकत्रित होने पर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी अपने पूरे अमले के साथ अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंच जाते हैे।

बाक्स- पूंडरी राजौंद रोड पर किसानों ने लगाया जाम संस: पाई : पुलिस द्वारा हिसार में किसानों पर चलाई गई लाठीचार्ज के विरोध में पाई में किसानों ने पूंडरी राजौंद मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगाया। किसानों ने कहा कि यदि सरकार ने गिरफ्तार किसानों को कल तक रिहा नहीं किया और माफी नहीं मांगी तो कल पुलिस थानों का घेराव किया जाएगा। भाजपा सरकार किसानों के साथ शोषण कर रही है, लेकिन अब किसान भी पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को इसका खामियाजा चुकाना पढ़ेगा। भाजपा व जजपा के किसी नेता को कहीं भी घुसने नही देंगे। जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा किसान आंदोलन जारी रखेंगे। ----------------

chat bot
आपका साथी