चीफ इंजीनियर के खिलाफ एचएसइबी वर्करों का धरना

चीफ इंजीनियर पंचकूला के तानाशाही रवैये के विरोध में एचएसइबी वर्कर यूनियन ने बुधवार को दो घंटे का धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता सुरेश कुमार प्रधान गुहला और मंच संचालन हरजिद्र सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 09:04 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 09:04 AM (IST)
चीफ इंजीनियर के खिलाफ एचएसइबी वर्करों का धरना
चीफ इंजीनियर के खिलाफ एचएसइबी वर्करों का धरना

संस, गुहला-चीका :चीफ इंजीनियर पंचकूला के तानाशाही रवैये के विरोध में एचएसइबी वर्कर यूनियन ने बुधवार को दो घंटे का धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता सुरेश कुमार प्रधान गुहला और मंच संचालन हरजिद्र सिंह ने किया। सुरेश कुमार ने कहा कि नौ जनवरी को चीफ इंजीनियर पंचकूला ने गुहला सब डिविजन में जगमग योजना के तहत कार्यों का निरीक्षण किया था। इस दौरान जब वह गांव सरौला में पहुंचे तो वहां सारे मीटर बाहर लगे हुए थे। केवल एक उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाया गया। इसके मद्देनजर चीफ इंजीनियर ने जेई हजूर सिंह और सहायक लाइमैन रवि प्रकाश को मौके पर ही निलंबित कर दिया, जबकि उसके साथ आए एक्सईएन, एसई कैथल पर कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही चोरी कर रहे उपभोक्ता पर कोई कार्रवाई की।

यदि समय रहते बेकसूर कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया तो 17 जनवरी से डिविजन गुहला के तहत आने वाली सभी सब डिविजन गुहला, चीका, सीवन और डिविजन आफिस को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस मौके पर सुरेश कुमार प्रधान, हीरा सिंह मुख्य संगठन कतर, वीरभान सचिव, प्रेम सागर, बाल कृष्ण शमर सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी