प्रशासन ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला लोगों को घरों में रहने की अपील की

सोमवार को शुरू हुए लॉक डाउन के दूसरे चरण के पहले दिन गुहला प्रशासनिक अधिकारियों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला लोगों को घरों में रहने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:41 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:41 AM (IST)
प्रशासन ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च  निकाला लोगों को घरों में रहने की अपील की
प्रशासन ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला लोगों को घरों में रहने की अपील की

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका: सोमवार को शुरू हुए लॉक डाउन के दूसरे चरण के पहले दिन गुहला प्रशासनिक अधिकारियों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला लोगों को घरों में रहने की अपील की। एसडीएम गुहला नवीन कुमार व डीएसपी किशोरी लाल की अगुआई में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में तहसीलदार प्रदीप कुमार, चीका थाना प्रभारी विकास कुमार, गुहला थाना प्रभारी सुरेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे। एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बिना वजह घरों से बाहर ना जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए गांव के सरपंचों व नंबरदारों का निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को जागरूक करे और गांव में मुनादी करवाए कि लोगों नियमों का पालन करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर किसी को भी खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत हो वह तुरंत गुहला अस्पताल में आकर अपनी जांच करवाएं। बिना मास्क लगाए चार युवतियां व दो युवक के खिलाफ केस दर्ज

कैथल : पुलिस ने स्पा सेटर के बाहर बिना मास्क लगाए एकत्रित चार लड़कियां व दो लड़कों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। एचएचओ शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान अंबाला रोड चार लड़कियों व लड़कों को खड़ा हुआ देखा।, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था और पुलिस को देखते स्पा के अंदर घुस गए। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया , लेकिन मालिक मांटी कामयाब रहा। पुलिस ने मांटी सहित सभी के खिलाफ धारा 279 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी