तीन टांगों वाली कुर्सी पर चल रही प्रदेश सरकार : दीपेंद्र

कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश सरकार तीन टांगों वाली कुर्सी पर चल रही है। उसका संतुलन कभी भी बिगड़ सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 08:20 AM (IST)
तीन टांगों वाली कुर्सी पर चल रही प्रदेश सरकार : दीपेंद्र
तीन टांगों वाली कुर्सी पर चल रही प्रदेश सरकार : दीपेंद्र

संवाद सहयोगी, पूंडरी : कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश सरकार तीन टांगों वाली कुर्सी पर चल रही है। उसका संतुलन कभी भी बिगड़ सकता है। वे शुक्रवार देर शाम पूंडरी में कमलदीप हाबड़ी के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व सीपीएस सुलतान सिंह जडौला भी विशेष रूप से मौजूद रहे। पूर्व सांसद ने कहा कि इस समय प्रदेश में ऐसे गठबंधन (भाजपा, जजपा और आजाद) की सरकार काम कर रही है, जो कि जनभावनाओं के विपरीत है। आम आदमी के हितों से इसका कोई लेना देना नहीं है और इस सरकार से आम आदमी को केवल निराशा और हताशा ही हाथ लगी है। प्रदेश के विकास की बात तो दूर आपसी खींचतान के चलते सरकार अभी तक कामन मिनिमम प्रोग्राम ही नहीं बना पाई, जबकि सरकार अपना सौ दिन का कार्यकाल भी पूरा कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी