डीसी के तबादले के लिए वकीलों का प्रदर्शन तेज

जागरण संवाददाता, कैथल: जिला बार एसोसिएशन और डीसी के बीच चल रहे विवाद में वकीलों ने अपना प्रदर्शन और

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:02 AM (IST)
डीसी के तबादले के लिए  वकीलों का प्रदर्शन तेज

जागरण संवाददाता, कैथल: जिला बार एसोसिएशन और डीसी के बीच चल रहे विवाद में वकीलों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया है। इससे पूर्व बार रूम में वकीलों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अब से दोनों अधिकारियों के तबादले तक प्रतिदिन अनशन से पहले सभी वकील लघु सचिवालय में प्रदर्शन करेंगे। वह प्रशासन को अहसास दिलाना चाहते हैं कि वे किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है। डीसी और एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को भी लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और डीसी-एसडीएम के खिलाफ नारे लगाए। इस बीच वकीलों का धरना 11वें दिन भी जारी रहा।

बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक गौतम की अध्यक्षता में नारे लगाते हुए वकील लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर गए और वहां पहुंचकर डीसी और एसडीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

गौतम ने कहा कि कैथल में वकीलों और प्रशासन के बीच चल रहे विवाद के बारे में राज्य सरकार को सब कुछ पता है लेकिन मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र ¨सह ने वकीलों को आश्वासन दिया था कि डीसी रवि प्रकाश गुप्ता व एसडीएम मनदीप कौर का तबादला कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इससे वकीलों में रोष और गुस्सा है।

11वें दिन धरने पर बैठे वकीलों में रमेश सरदाना, कविराज शर्मा, दीपक सेठ, खजान ¨सह जांगडा, रविन्द्र जांगड़ा, संजीव कुमार बरसाना, वैजनाथ गुप्ता, संजीव कुमार बिल्लू, निखिल गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा शामिल थे। कविराज शर्मा लगातार दूसरे दिन अनशन पर रहे। वकीलों का कहना था कि डीसी और एसडीएम के तबादले के बिना उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। इसके लिए वे संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा।

chat bot
आपका साथी