स्वच्छता रखने वाले 36 स्कूलों को डीसी ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा मे जिलास्तरीय स्वच्छ

By Edited By: Publish:Sun, 16 Oct 2016 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 16 Oct 2016 12:21 AM (IST)
स्वच्छता रखने वाले 36 स्कूलों को डीसी ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा मे जिलास्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता से मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने स्वच्छता में अव्वल रहने वाले स्कूल मुखियाओं को ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में 36 स्कूलों को सम्मानित किया गया। जिनमें आठ स्कूल जिला स्तर पर विजेता रहे, जबकि 28 स्कूल अलग-अलग ¨बदुओं पर खरे उतरे।

उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता को लेकर सरकार व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उसी कड़ी में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता हुई। जिसके तहत साफ सफाई में अव्वल रहने वाले स्कूलों का चयन करके उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना काफी अच्छी है। स्वच्छता पुरस्कार जीतने वाले स्कूलों से दूसरे स्कूल भी साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित होंगे। ¨जदगी में स्वच्छता का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। बच्चे जो स्कूल में सीखते हैं उसकी ¨जदगी भर छाप रहती है। इसलिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से बच्चे भी साफ सफाई के लिए प्रेरित होंगे।

उप जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर ¨सह सिरोही ने बताया कि स्वच्छता पुरस्कार में स्कूल का चयन करने के लिए आठ टीमों ने पूरे जिले का दौरा किया था। उन्होंने पानी, शौचालय, साफ-सफाई के 39 ¨बदुओं को चेक किया। आठ स्कूल ऐसे थे जो सभी ¨बदुओं पर विजेता रहे। इसके अलावा 28 स्कूल ऐसे थे जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी अनुसार बेहतर पाया गया। इनमें गुहला के तीन, कैथल के 11, कलायत के चार, पूंडरी के पांच, राजौंद का एक व सीवन ब्लॉक के चार स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पुरस्कार मिलने से दूसरे स्कूल भी साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

इन्हें मिला जिला स्तरीय पुरस्कार

ब्लॉक स्कूल

गुहला जीपीएस खरौदी

कैथल जीएमएस खेड़ी रायवाली

कैथल एएमएसएसएस ग्योंग

कैथल जीजीएसएसएस जाखौली अड्डा

कलायत एएमएसएसएस रामगढ़ पांडवा

पूंडरी जीएमएस डुलियाणी

पूंडरी जीजीपीएस कैथली गेट पूंडरी

राजौंद जीएचएस कोटड़ा

इन्हें भी प्रोत्साहन

सीवन ब्लॉक के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीवन, सीनियर सेकेंडरी खेड़ी गुलामअली, कन्या मिडल स्कूल खानपुर शामिल हैं। राजौंद ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक स्कूल किच्छाना को चुना है। पूंडरी ब्लॉक के सीनियर सेकेंडरी स्कूल साकरा, हाई स्कूल चूहड़माजरा, सीनियर सेकेंडरी पबनावा, कैथल गेट पूंडरी शामिल है। कलायत ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल खेड़ी शेरखां, हरिपुरा, शिमला व सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ पांडवा है। गुहला ब्लॉक के मिडल स्कूल माजरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरौदी व चीका शामिल हैं। कैथल ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल जगदीश पुरा, ग्योंग, खेड़ी शेरू, संतगपुरा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्योंग, टीक, मिडल स्कूल जगदीशपुरा, नंद¨सह वाला, भानपुरा, मागोमाजरी को चुना है।

chat bot
आपका साथी