मॉक पोल समाप्त होने के बाद ईवीएम को करें क्लीयर : डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों एवं विभिन्न टीमों के सदस्यों से कहा कि वे मतदान के समय कुछ हिदायतों का विशेष ध्यान रखें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 09:38 AM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 09:38 AM (IST)
मॉक पोल समाप्त होने के बाद  ईवीएम को करें क्लीयर : डीसी
मॉक पोल समाप्त होने के बाद ईवीएम को करें क्लीयर : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल :

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों एवं विभिन्न टीमों के सदस्यों से कहा कि वे मतदान के समय कुछ हिदायतों का विशेष ध्यान रखें। मतदान प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार ही मतदान को संपन्न करवाएं। मॉक पोल समाप्त होने के बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन को क्लीयर करें तथा वीवीपैट से सभी स्लिपें बाहर निकालें। इसके बाद ही मतदान शुरू करवाएं।

डॉ. प्रियंका सोनी स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में चुनाव कार्यालय द्वारा आयोजित पायलट रिहर्सल में उपस्थित जोनल मजिस्ट्रेटों, सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोग द्वारा जारी हिदायतों की हैंडबुक को ध्यान पूर्वक पढ़ें, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का संदेह न रहे।

उन्होंने कहा कि मतदान को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी हर रोज कुछ बातों को दोहराते रहें। इनमें मॉक पोल के पश्चात इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों को क्लीयर करना तथा वीवीपैट से सभी स्लिपें निकालना शामिल हैं।

जिला प्रशासन द्वारा आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान प्रक्रिया में तैनात किए गए सभी कर्मचारियों को पायलट रिहर्सल के अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी स्तर का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, ताकि चुनाव के संदर्भ में सभी शंकाओं व समस्याओं का समाधान किया जा सके।

बाक्स-

कलायत विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश विवेक चौधरी ने ईवीएम एवं वीवीपैट की पायलट रिहर्सल के दौरान संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। पीठासीन अधिकारी को अपनी मतदान टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं। प्रथम चरण मतदान से पूर्व, द्वितीय चरण मतदान तथा तृतीय चरण के तहत मतदान संपन्न होने के बाद की जाने वाली गतिविधियां शामिल हैं।

चुनाव नायब तहसीलदार शमशेर सिंह ने इवीएम तथा वीवीपैट की कार्य प्रणाली के बारे में आवश्यक जानकारी दी तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा इनकी कार्य प्रणाली की पूरी जानकारी दी गई तथा प्रदर्शन भी किया गया। -----------

chat bot
आपका साथी