मिलन समारोह में सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल

राजकीय प्राथमिक पाठशाला फतेहपुर से पांचवीं कक्षा के बच्चे मिलन समारोह मनाने के लिए सनराइज स्कूल में पहुंचे। स्कूल के अध्यापक राजेश ¨सहमार व सुरेश धीमान के नेतृत्व में अध्यापकों व मुख्याध्यापक राजेश धीमान ने सभी बच्चों का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:53 PM (IST)
मिलन समारोह में सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल
मिलन समारोह में सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल

संवाद सहयोगी, पूंडरी : राजकीय प्राथमिक पाठशाला फतेहपुर से पांचवीं कक्षा के बच्चे मिलन समारोह मनाने के लिए सनराइज स्कूल में पहुंचे। स्कूल के अध्यापक राजेश ¨सहमार व सुरेश धीमान के नेतृत्व में अध्यापकों व मुख्याध्यापक राजेश धीमान ने सभी बच्चों का स्वागत किया। इसके बाद दोनों स्कूलों के बच्चों को एक-साथ बिठाकर परिचय करवाया गया। स्कूली गतिविधियों एक दूसरे से सांझा की गई। शुरूआत सनराइज स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से की गई। इसके बाद बच्चों ने लोकगीतों की धुन पर नृत्य करते हुए कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेजबान स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश धीमान ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलता और वे मिलजुल कर कार्य करना भी सीखते हैं। उन्होंने स्कूल पहुंचने पर राजकीय स्कूल के शिक्षकों व सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित भी किया। -----------

chat bot
आपका साथी