कृषि कार्यों में दुर्घटना ग्रस्त किसानों को बांटे 9.50 लाख के चेक

संवाद सहयोगी, पूंडरी : मार्केट कमेटी पूंडरी की ओर से कृषि कार्य में दुर्घटना ग्रस्त किसानों को 9.50 लाख रुपये सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने शिरकत की व अध्यक्षता मार्केट कमेटी सचिव चरणदास ने की। शर्मा ने कहा कि कृषि कार्यों के दौरान कोई भी दुर्घटना घट जाने पर सरकार सहायता देती है, ताकि किसान परिवार के सामने कोई वित्तीय समस्या न आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:09 AM (IST)
कृषि कार्यों में दुर्घटना ग्रस्त किसानों को बांटे 9.50 लाख के चेक
कृषि कार्यों में दुर्घटना ग्रस्त किसानों को बांटे 9.50 लाख के चेक

संवाद सहयोगी, पूंडरी : मार्केट कमेटी पूंडरी की ओर से कृषि कार्य में दुर्घटना ग्रस्त किसानों को 9.50 लाख रुपये सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने शिरकत की व अध्यक्षता मार्केट कमेटी सचिव चरणदास ने की। शर्मा ने कहा कि कृषि कार्यों के दौरान कोई भी दुर्घटना घट जाने पर सरकार सहायता देती है, ताकि किसान परिवार के सामने कोई वित्तीय समस्या न आए। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए पांच लोगों को 9.50 लाख रुपये राशि के चेक वितरित किए। इसमें गांव टयोंठा की माया देवी पत्नी रमेश कुमार को पांच लाख रुपये, दिनेश साहनी मधुबनी को 1.25 लाख, सुल्तान ¨सह रसीना को 1.25 लाख, गुरमेर ¨सह फतेहपुर को 75 हजार रुपये व साहिल पुत्र फूल ¨सह को 1.25 लाख रुपये के चेक भेंट किए गए। इस अवसर पर कृष्ण शर्मा पिलनी, गुरनाम ¨सह, रमेश चंद, सुरेश व जोगा ¨सह सरपंच मौजूद थे।

-------------

chat bot
आपका साथी