गुहला में चेयरपर्सन ने सामुदायिक केंद्र की रखवाई नींव

गुहला-चीका नगर पालिका ने गांव चीका को सामुदायिक केंद्र की सौगात दी है। एक करोड़ पचास लाख रुपये से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट पर कुल साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। चेयरपर्सन अमनदीप कौर ने पार्षदों अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:39 AM (IST)
गुहला में चेयरपर्सन ने सामुदायिक केंद्र की रखवाई नींव
गुहला में चेयरपर्सन ने सामुदायिक केंद्र की रखवाई नींव

फोटो नंबर- 22

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : नगर पालिका ने गांव चीका को सामुदायिक केंद्र की सौगात दी है। एक करोड़ पचास लाख रुपये से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट पर कुल साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। चेयरपर्सन अमनदीप कौर ने पार्षदों, अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सामुदायिक केंद्र के पास पार्क विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है। अमनदीप कौर ने कहा कि इलाके का विकास उनकी जिम्मेदारी है। सामुदायिक केंद्र आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना को मजबूत करने का सशक्त जरिया है। सरकार हर वर्ग के हितों को लेकर काम कर रही है। प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। सामुदायिक केंद्र निर्माण कार्य शुरू करने पर लोगों में खुशी का माहौल है। जो सपना वे लंबे समय से देख रहे थे, उसके पूर्ण होने की राहें हर किसी के लिए उत्साह का विषय बनी है। ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र की सौगात पर चेयरपर्सन का आभार जताया है। इस मौके पर राजेश शर्मा, राजेश शर्मा एमई, राजेश कुमार जेई, खुशी राम पार्षद, नीतू पार्षद, बलकार सिंह, सीमा रानी, राजेश ठाकुर, सलिद्र वाल्मीकि, केहर सिंह, गुरमुख सिंह, पूर्व पार्षद सूबे सिंह, हरि सिंह व जसविदर सिंह मौजूद रहे।

सामुदायिक केंद्र के पास वाली भूमि में होगा सुधार : अमनदीप

नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप कौर शर्मा ने कहा कि तालाब को खाली करवा कर भूमि को उपयोग में लाया जाएगा, जिसके लिए दो करोड़ रुपये की पाइप लाइन का टेंडर खोल कर रेटों की स्वीकृति के लिए केस बनाकर निदेशालय को भेजा हुआ है ताकि इस भूमि को वार्डवासियों के साथ वार्ता कर उपयोग में लाया जा सके। समूचे गांव की पानी की निकासी में कोई परेशानी न रहे।

chat bot
आपका साथी