राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच 305 मामले, 187 निपटाए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल के मार्गदर्शन में प्राधिकरण की ओर से स्थानीय न्यायिक परिसर एवं गुहला उपमंडल पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 07:30 AM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच 305 मामले, 187 निपटाए
राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच 305 मामले, 187 निपटाए

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल के मार्गदर्शन में प्राधिकरण की ओर से स्थानीय न्यायिक परिसर एवं गुहला उपमंडल पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल, सिविल न्यायाधीश अरुण डाबला, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश गुहला डिवीजन देवेंद्र सिंह और जन उपयोगी अदालत के चेयरमैन जरनैल सिंह की बैंच गठित की गई थी। इस अदालत में 305 मामले रखे गए थे, जिनमें से 187 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम डॉ. कविता कांबोज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 305 लंबित मामले रखे गए थे, जिनमें से अदालत ने 187 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल तीन करोड़ 30 लाख 12 हजार 768 रुपये के विभिन्न आपराधिक, एनआइएक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबधित विवाद मामले, राजस्व मामले और अन्य मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन 01746-235759 पर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में बात कर सकता है। लोक अदालत में संबंधित पार्टियों की सहमति से मामलों का स्थाई निपटारा किया जाता है। इससे अमूल्य धन और समय की बचत होने के साथ ही समाज में भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है।

chat bot
आपका साथी