खेड़ी लांबा में गेहूं की फसल में लगी आग, ट्रैक्टर व थ्रेशर जला, एक व्यक्ति झुलसा

खेड़ी लांबा गांव में मंगलवार को आगजनी की घटना में ट्रैक्टर व थ्रेशर जल गया। आग को बुझाने के प्रयास में थ्रेशर मालिक भी सुलझ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 09:22 AM (IST)
खेड़ी लांबा में गेहूं की फसल में लगी आग, ट्रैक्टर व थ्रेशर जला, एक व्यक्ति झुलसा
खेड़ी लांबा में गेहूं की फसल में लगी आग, ट्रैक्टर व थ्रेशर जला, एक व्यक्ति झुलसा

संवाद सहयोगी, कलायत :

खेड़ी लांबा गांव में मंगलवार को आगजनी की घटना में ट्रैक्टर व थ्रेशर जल गया। आग को बुझाने के प्रयास में थ्रेशर मालिक भी सुलझ गया। इस घटना में कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।। खेत में काम करते समय अचानक आग लग जाने से न केवल ट्रैक्टर व थ्रेशर पूरी तरह से जल गए बल्कि दो एकड़ गेंहू की फसल, इंजन व खड़ी झोटा-बुग्गी भी जल कर राख हो गयी। फूल सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग को बुझाने के प्रयास में ट्रैक्टर व थ्रेशर मालिक ईश्वर कुराड़ बुरी तरह झुलस गया। खेत मालिक फूल सिंह ने बताया कि गांव कोलेखां व ढूंढवा की ओर जाने वाले मार्ग पर उसकी पांच एकड़ जमीन है। गेहूं निकालते समय फसल में आग लग गई। आसपास व गांव के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन तेज हवा के साथ आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और दो एकड़ भार में एकत्रित की गई गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बॉक्स

सीजन में ट्रैक्टर व थ्रेशर से गेंहू निकालने का काम करने वाले ईश्वर कुराड़ ने बताया कि यही ट्रैक्टर थ्रेशर उसकी आजीविका के साधन थे, जो इस आग में जल गए। अब कैसे वह अपना व बच्चों का भरण पोषण करेगा। ग्रामीण फूलसिंह, बलिद्र, राकेश, संदीप, सुरेश, ईश्वर, सत्यवान व अजय ने अग्निशमन विभाग की लेट लतीफी के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत विभाग को दे दी गई थी,लेकिन आग बुझाने वाली गाड़ी व टीम दो घंटे बाद मौका स्थल पर पहुंची। तब तक उनकी फसल व अन्य सामान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। -----------

chat bot
आपका साथी