ग्योंग ड्रेन पुल के हालात खस्ता, बढ़ रहे हादसे

जिला नागरिक अस्पताल के पीछे से गुजर रही ग्योंग ड्रेन के पुल की हालात खस्ता है। यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई सालों से लोग इसके निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारी बजट नहीं होने बात कह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। बरसाती सीजन में तो इस रास्ते से आवागमन मुश्किल हो जाता है। जिला सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आने-जाने वाले लोग, एंबुलेंस के चालक इस रास्ते से ही निकलते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:43 PM (IST)
ग्योंग ड्रेन पुल के हालात खस्ता, बढ़ रहे हादसे
ग्योंग ड्रेन पुल के हालात खस्ता, बढ़ रहे हादसे

जागरण संवाददाता, कैथल :

जिला नागरिक अस्पताल के पीछे से गुजर रही ग्योंग ड्रेन के पुल की हालात खस्ता है। यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई सालों से लोग इसके निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारी बजट नहीं होने बात कह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। बरसाती सीजन में तो इस रास्ते से आवागमन मुश्किल हो जाता है। जिला सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आने-जाने वाले लोग, एंबुलेंस के चालक इस रास्ते से ही निकलते हैं।

बाक्स-

बड़े वाहनों की आवाजाही

से खस्ता हाल है पुल

यहां अस्थायी रूप से मिट्टी का पुल बनाया गया है। बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण यह भी टूट चुका है। लोगों को हर समय हादसा होने का डर बना रहता है। स्ट्रीट लाइटों की भी यहां कोई व्यवस्था नही है। रात के समय यहां अंधेरा छाया रहता है। पुल के साथ सड़क भी टूटी हुई है। कई बार तो यहां एंबुलेंस भी पलट चुकी हैं।

लोगों का कहना है कि करनाल रोड पर लालबत्ती होने के कारण मरीजों को लेकर एंबुलेंस इस रास्ते से होते हुए निकलती है। यहां पुल का निर्माण करवाया जाना चाहिए, ताकि आवाजाही को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।

बाक्स-

ड्रेन की नहीं हो रही सफाई

इस ड्रेन की सफाई को लेकर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ड्रेन के अंदर काफी गंदगी डाली जा रही है। इस कारण आसपास रहने वाले लोगों में बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। लोगों का कहना है कि ड्रेन की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए।

बाक्स-

¨सचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि शंकर मित्तल ने बताया कि हुडा सेक्टर 18 में ड्रेन पर दो पुलों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। जैसे ही बजट आएगा तो काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी