'भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की पक्षधर'

संवाद सहयोगी, गुहला चीका: विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास कार्यो को

By Edited By: Publish:Mon, 19 Dec 2016 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 19 Dec 2016 12:28 AM (IST)
'भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त  प्रशासन देने की पक्षधर'

संवाद सहयोगी, गुहला चीका: विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास कार्यो को गति देने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की पक्षधर है। यह सरकार पारदर्शी और समाज के आखिरी छोर तक सेवाएं देने के लिए जुनून की हद तक काम कर रही है।

विधायक बाजीगर गांव बदसूई से हरिगढ़ ¨कगन तक 69 लाख 29 हजार रुपये की राशि से बनने वाली नई सड़क का निर्माण कार्य नारियल पूजन कर शुभारंभ करने पहुंचे थे। विधायक ने भूना से थेहमुकेरियां तक बनने वाली नई सड़क का भी शुभारंभ किया। इस सड़क की लंबाई 2 किलो मीटर तथा 12 फीट चौड़ी है, जिस पर अनुमानित लागत 93 लाख 78 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। यह दोनों सड़के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाएगी।

विधायक ने बताया कि बदसूई से हरिगढ़ ¨कगन जाने वाली नई सड़क के निर्माण से डंडोता, बोपुर, कमहेड़ी, टटियाणा व खराल आदि गांवों के लोगों को फायदा होगा। इस सड़क की लंबाई 1.52 किलो मीटर तथा 12 फीट चौड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत ही ईमानदार व स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा और प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास, के संकल्प को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण सभी मुख्य सड़कें टूटनी शुरू हो गई है। इन सड़कों की मरम्मत का काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीका में फोर लेन का कार्य भी जल्द शुरू की जाएगा। बाजीगर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मिले। इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर शुरू की गई सीएम ¨वडो के कारगर परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जसपाल ¨सह, एसडीओ सुशांक मौर्य, ब्लाक समिति के चेयरमैन नेत्रपाल शर्मा, सीवन के चेयरमैन नरेश मुंझाल, तरसेम गोयल, सरपंच राजेश, सुरेश पुनिया, बलवंत चौहान, हरदीप ¨सह, निर्मल ¨सह, हरमेल ¨सह, राजपाल, गुलजार ¨सह, गुरबचन ¨सह, तेलू राम, जगपाल पुनिया, बलदेव, गुरनाम ¨सह, ईश्वर सीड़ा, जय प्रकाश, शेर ¨सह, निर्भय औलख, प्रदीप वर्मा, गगन, ओमप्रकाश जॉनी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी