नलकूप कनेक्शन के नाम पर किसानों को लूटना बंद करे सरकार : पबनावा

भारतीय किसान यूनियन की ओर से गांव पाबला में किसानों की बैठक का आयोजन किया गया। भाकियू प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा ने विशेष रूप से भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 10:49 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 10:49 AM (IST)
नलकूप कनेक्शन के नाम पर किसानों को लूटना बंद करे सरकार : पबनावा
नलकूप कनेक्शन के नाम पर किसानों को लूटना बंद करे सरकार : पबनावा

संवाद सहयोगी, ढांड : भारतीय किसान यूनियन की ओर से गांव पाबला में किसानों की बैठक का आयोजन किया गया। भाकियू प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से सरकार के प्रति निदा प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में मामूली सी बढ़ोतरी कर किसानों के साथ धोखा किया है। किसान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। हरियाणा सरकार दिल्ली की तर्ज पर 770 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं पर बोनस देकर किसानों को कर्ज से उबारने का काम करें। ऐसा नहीं हुआ तो लोकसभा चुनावों में परिणाम भुगतने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सरकार नलकूप कनेक्शन के नाम पर किसानों से लूट करना बंद करे। उन्हें बिना किसी राशि के तुंरत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएं। भाकियू ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई भी वादा किसानों के हक में पूरा नहीं किया है। किसानों की हालात खराब होती जा रही है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। किसानों से समर्थन मूल्य के नाम पर मजाक किया जा रहा है। इस मौके पर जंगीर सिंह, चमेल सिंह, सेवा सिंह, सुलतान सिंह, बलवान चंद, रामपाल सिंह, परवान चंद, रामकुमार, करतार सिंह, हवा सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी