विश्वास पर्ची बढ़ाएगी मतदाताओं का मनोबल : एसपी अकरम

लोकसभा के छठे चरण का 12 मई को मतदान होगा। इस बार के मतदान में वोटर बिना किसी लोभ लालच भयमुक्त व दबाव में वोट न करें इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से विश्वास पर्ची मतदान से पूर्व मतदाताओं को वितरित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 10:41 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 10:41 AM (IST)
विश्वास पर्ची बढ़ाएगी मतदाताओं का मनोबल : एसपी अकरम
विश्वास पर्ची बढ़ाएगी मतदाताओं का मनोबल : एसपी अकरम

सुरेंद्र सैनी, कैथल :

लोकसभा के छठे चरण का 12 मई को मतदान होगा। इस बार के मतदान में वोटर बिना किसी लोभ, लालच, भयमुक्त व दबाव में वोट न करें, इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से विश्वास पर्ची मतदान से पूर्व मतदाताओं को वितरित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग बिना किसी भय व लालच के ऐसे प्रत्याशी को वोट करें जो देशहित में विश्वास रखता हो। इसके साथ-साथ एक वहाट्सएप ग्रूुप भी पुलिस विभाग की तरफ से बनाया गया है, जिसका संपर्क कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। वोटरों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो जो वे इस ग्रुप में सूचना दें, इसके बाद तुरंत पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंचकर उचित कार्रवाई करेगी। 74969-88590 नंबर पर वोटर सूचनाएं दे सकते हैं।

बाक्स-

गांव में जिम्मेदार लोगों को भी बनाया गया है ग्रुप

मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कोई घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से गांव के मौजिज व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों ने गांव में कुछ मौजिज व्यक्तियों की एक टीम भी बनाई है, कोई भी घटना होने पर पुलिस से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करेगी। ऐसे गांव में विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जहां के बूथों को संवेदशनशील व अति संवेदनशील घोषित किया हुआ है।

बाक्स-

अफवाहों से पूरी तरह से बचें

एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी को लेकर सतर्क रहें। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सचेत रहे। इसी प्रकार थाना प्रबंधक भी किसी पोलिग स्टेशन या बूथ बारे किसी भ्रमित करने वाली सूचना बारे तुंरत क्षेत्र के मौजिज व्यक्यिों से मोबाइल फोन की माध्यम से संपर्क कर जानकारी जुटाएं।

बाक्स-

थाना प्रबंधकों अपना मोबाइल हर समय रखें ऑन

एसपी ने निर्देश दिए कि अब मतदान को चार दिन शेष है। ऐसे में पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी को लेकर अलर्ट हैं, कोई भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपना फोन नंबर बंद न रखें। आवश्कता अनुसार मोबाइल फोन बैटरी को चार्ज रहे या पावरबैंक का प्रबंधन करें। अपने अधिकार क्षेत्र में वाहनों व चुनाव के दौरान बूथ परिसर के आसपास क्षेत्र पर नजर रखें। वाहनों के अंदर लाठी, डंडे अथवा अन्य हथियार ना हो। बूथ परिसर के आस-पास अनावश्यक रुप से कोई वाहन खडा नहीं रहना चाहिए। बताया कि 10 मई को कंपेनिग खत्म होने के उपरांत राजनैतिक व्यक्ति डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे, इस दौरान आर्दश आचार संहिता की अनदेखी करते हुए निर्धारित संख्या से ज्यादा वाहन मिलने अथवा आर्दश आचार संहिता की उल्लंघन करने पर उनकी वीडियो रिर्काडिग करें।

बाक्स-

एसपी वसीस अकरम ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से मतदाताओं को विश्वास पर्ची वितरित करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। बताया जाएगा कि कोई भी लोभ, लालच, भय न मानते हुए अपने मत का प्रयोग करें। यदि कोई लालच देता है या धमकाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी