फिलहाल पार्कों में खेलने से बचें बच्चे : विजय

जागरण संवाददाता, कैथल: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आइएमए) के प्रधान डॉ.विजय कुमार एवं सचिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 09 Nov 2017 06:32 PM (IST)
फिलहाल पार्कों में खेलने
से बचें बच्चे : विजय
फिलहाल पार्कों में खेलने से बचें बच्चे : विजय

जागरण संवाददाता, कैथल: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (

आइएमए) के प्रधान डॉ.विजय कुमार एवं सचिव डॉ. दीपक गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि मौजूदा समय में पर्यावरण में मौजूद हानिकारक पदार्थों की मौजूदगी के मद्देनजर बच्चों को पार्क आदि में खेलने आदि से बचना चाहिए। पर्यावरण के प्रदूषण की वजह से लोगों में फेफड़े व दिल से संबंधित बीमारियां फैलती हैं तथा बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है।

बच्चों को खुले में खेलने तथा एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए, क्योंकि खुले में प्रदूषित वातावरण में रहने से बच्चों में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। बच्चों के मैराथन व खुले में होने वाली सभी प्रतिस्पर्धाओं को फिलहाल बंद कर देना चाहिए। वातावरण में फैले प्रदूषण के कारणों में से एक कारण किसानों द्वारा खेतों में धान फसल अवशेष जलाना भी है।

chat bot
आपका साथी