चोरी का गेहूं खरीदने का आरोपित गिरफ्तार

सीआइए टू पुलिस ने चोर गिरोह के बदमाशों से चोरी का गेहूं औने-पौने भाव पर खरीदने के आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 08:59 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:35 AM (IST)
चोरी का गेहूं खरीदने का आरोपित गिरफ्तार
चोरी का गेहूं खरीदने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल :

सीआइए टू पुलिस ने चोर गिरोह के बदमाशों से चोरी का गेहूं औने-पौने भाव पर खरीदने के आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपित दुकानदार अपने साथियों की सहायता से पुलिस डयूटी में बाधा डालकर करीब तीन सप्ताह पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। आरोपित के कब्जे से 50-50 किलोग्राम वजन के 6 चोरीशुदा गेहूं कट्टे बरामद किए हैं। आरोपित शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सीआइए-टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने आरोपित पोला राम निवासी कल्लर माजरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित के कब्जे से 50-50 किलोग्राम वजन के 6 गेहूं के कट्टे बरामद किए हैं। विदित रहे कि चीका निवासी कर्मचंद की नई अनाज मंडी चीका में आढ़त की दुकान है, जिसने मंडी में गेहूं कट्टो की ढांग लगाई थी, जहां से 27 अप्रैल की रात अज्ञात व्यक्ति 16 कट्टे गेहूं चुरा ले गए। मामले की जांच दौरान सीआइए-टू पुलिस ने उपरोक्त मामले में आरोपी सुमित कुमार निवासी चीका गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसने पूछताछ के दौरान बताया था कि वे कल्लर माजरा में परचून की दुकान चला रहे पोला व जैला को चोरीशुदा गेहूं एक हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेच देते थे। चोरी की वारदातों में प्रयुक्त की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी व काफी कट्टे गेहूं गिरोह के सदस्यों से पहले ही बरामद की जा चुकी है। गिरोह के सदस्यों से औने-पौने दाम में गेहूं खरीदने वाले दोनों आरोपित दुकानदारों को पुलिस द्वारा 13 जून को काबू किया गया, तो उनके परिजन सरकारी डयूटी में बाधा डालते हुए दोनों को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर फरार हो गए थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। आरोपित से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने में लिप्त आरोपितों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी को लेकर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी