अंतिम तिथि बढ़ने के बाद आइटीआइ और कालेजों में भरे जा रहे आवेदन

प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग की ओर से आइटीआइ में आवेदन की तिथि को 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। इसके लिए मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से प्रक्रिया शुरू हुई। बता दें कि जिला में सभी आइटीआइ में अभी तक 30 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 06:22 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:22 AM (IST)
अंतिम तिथि बढ़ने के बाद आइटीआइ  और कालेजों में भरे जा रहे आवेदन
अंतिम तिथि बढ़ने के बाद आइटीआइ और कालेजों में भरे जा रहे आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल : प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग की ओर से आइटीआइ में आवेदन की तिथि को 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। इसके लिए मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से प्रक्रिया शुरू हुई। बता दें कि जिला में सभी आइटीआइ में अभी तक 30 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। इस कारण अब विभाग ने प्रतिशत के आधार पर अलग-अलग दिन में वंचित रहे विद्यार्थियों को दाखिला देने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस बार आइटीआइ में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वाले विद्यार्थी 10 दिसंबर, 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वाले विद्यार्थी 11 दिसंबर और इसके अलावा अन्य सभी विद्यार्थी आइटीआइ में दाखिला ले सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया को लेकर जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल की ओर से टीम का भी गठन किया गया है। जो ऑनलाइन माध्यम से आने वाले आवेदनों की जांच करते हैं।

आरकेएसडी कालेज में हुई आवेदनों की ऑनलाइन जांच :

वहीं, आरकेएसडी कालेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों की जांच हुई। दस्तावेजों की जांच 13 दिसंबर तक जारी रहेंगे। प्रथम मेरिट लिस्ट अब 17 दिसंबर को लगेगी। इसमें शामिल विद्यार्थियों 21 दिसंबर तक फीस भरने का समय दिया जाएगा। 24 दिसंबर को खाली सीटों का ब्यौरा देकर फिजिकल कांउसलिग के द्वारा बकाया सीटों पर दाखिला किया जाएगा। कालेज में एमए अंग्रेजी, हिदी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित एवं एमकॉम के विषय स्नातकोत्तर स्तर पर उपलब्ध हैं, जिनमें अभ्यार्थियों ने दाखिलों के लिए आवेदन किया हैं।

आइटीआइ के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि विभाग ने आइटीआइ में 12 दिसंबर तक आवेदन की तिथि को बढ़ाया है। अब तक भी जिले की सभी आइटीआइ में 30 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। इस पर वंचित विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी