पानीपत फिल्म में जाटों को बदनाम करने के लगाए आरोप

सर छोटूराम जन कल्याण ट्रस्ट के प्रधान व वरिष्ठ जाट नेता नरेंद्र सीडा ने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई पानीपत फिल्म झूठ पर आधारित है। इस फिल्म में जाट समाज को नीचा दिखाने का काम किया गया है जिसे जाट समाज कभी सहन नहीं करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:47 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 09:47 AM (IST)
पानीपत फिल्म में जाटों को बदनाम करने के लगाए आरोप
पानीपत फिल्म में जाटों को बदनाम करने के लगाए आरोप

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : सर छोटूराम जन कल्याण ट्रस्ट के प्रधान व वरिष्ठ जाट नेता नरेंद्र सीडा ने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई पानीपत फिल्म झूठ पर आधारित है। इस फिल्म में जाट समाज को नीचा दिखाने का काम किया गया है जिसे जाट समाज कभी सहन नहीं करेगा। वे अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फिल्मकार आए दिन फिल्मों के माध्यम से किसी न किसी समाज को नीचा दिखाने का काम करते है जोकि निदनीय हैं। पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल के चरित्र से खिलवाड़ किया गया है। आशुतोष गोवारिकर ने सिर्फ झूठ से संबंधित फिल्म को प्रमोट किया है जोकि सिविल वॉर बन सकती है। फिल्म मे दिखाया गया है कि बिना जाटों के कुंजपुरा मराठे जीत गए जबकि महाराजा सूरजमल ने कुंजपुरा का किला जीत कर दिया था मराठों को। दिल्ली सर्वप्रथम महाराजा सूरजमल के बेटे जवाहर सिंह ने जीती थी। नरेंद्र सीडा ने कहा कि महाराजा सूरजमल के ऊपर ऐसा कॉमेडी का किरदार बनाया गया जो लालची टाइप दिखाया गया और मराठों को हैवी करने के लिए फिल्मकार द्वारा किया गया है। पानीपत फिल्म का जाट समाज पुरजोर तरीके से विरोध करेगा। अगर फिल्म में महाराजा सूरजमल के बारे में दिखाए गए गलत चित्रण को नहीं हटाया गया तो जाट समाज सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर दलबीर नैन, राज सीड़ा, सुखविद्र, सतबीर बलबेहडा, दीपा हरिगढ़, बजीर नेवल, नवीन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी