संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा का कैथल पहुंचने पर किया स्वागत

केंद्र सरकार की तरफ से विश्व खाद्य दिवस पर जनता को ईट राइट इंडिया मिशन के तहत गत 16 अक्तूबर 2018 से शुरू की गई संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा की 30 सदस्यीय टीम मंगलवार को कैथल पहुंची। जिमखाना क्लब में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक योगेश यादव ने इस यात्रा का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:44 PM (IST)
संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा का  कैथल पहुंचने पर किया स्वागत
संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा का कैथल पहुंचने पर किया स्वागत

जागरण संवाददाता, कैथल :

केंद्र सरकार की तरफ से विश्व खाद्य दिवस पर जनता को ईट राइट इंडिया मिशन के तहत गत 16 अक्तूबर 2018 से शुरू की गई संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा की 30 सदस्यीय टीम मंगलवार को कैथल पहुंची। जिमखाना क्लब में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक योगेश यादव ने इस यात्रा का स्वागत किया।

बुधवार को डीसी धर्मवीर ¨सह हनुमान वाटिका से प्रभात फेरी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद यह साइकिल यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए लोगों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. बल¨वद्र ¨सह मौजूद रहे।

पोषण अभियान का संदेश देगी यात्रा

योगेश यादव ने कहा कि यह साईकिल यात्रा लोगों को पोषण अभियान का संदेश दे रही है। इसके तहत पांच मुख्य ¨बदुओं को आम लोगों के सामने रखा जाता है। इनमें ईट राईट इंडिया मिशन के तहत लोगों को सही खाना लेने के लिए प्रेरित किया जाता है व चीनी, तेल व नमक का प्रयोग कम करने बारे प्रोत्साहित किया जाता है। मिशन के तहत लोगों को ई¨टग सेफ के तहत किचन में साफ-सफाई बरतने बारे जागरूक किया जाता है ताकि फूड प्वायज¨नग से बचा जा सके। मिशन के तहत लोगों को फोर्टीफाइड खाना लेने की सलाह दी जाती है, जिसमें विटामिन मौजूद होते हैं।

खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता बनाए रखने की देगी जानकारी

लोगों को स्वस्थ रखने व जीवन शैली एवं खानपान में बदलाव के बारे में जागरूक करने के लिए छह अलग-अलग साईकिल यात्राएं देश के विभिन्न हिस्सों के लिए निकली थी, जो 27 जनवरी 2019 को दिल्ली में सम्पन्न होगी। यह यात्रा 16 जनवरी को सुबह प्रभात फेरी के दौरान जाट स्कूल, कबूतर चौक व निरवाणियां बि¨ल्डग होते हुए यह यात्रा लोगों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने की जानकारी देगी। 17 जनवरी को आइटीआइ से शुरू होकर जिमखाना क्लब पहुंचेगी, जहां से साइकिल यात्रा कुरुक्षेत्र जिला के लिए रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी